हमारा रक्त वीर सैनिकों के नाम, शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

[adsforwp id="60"]

ऑपरेशन सिन्दूर में भारतीय सैनिकों के शौर्य एवं साहस के प्रदर्शन तथा शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में *संस्था के प्राचार्य आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 19 मई 2025 को मेकाहारा मॉडल बैंक के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रक्तदान के महत्व विषय पर एक व्याख्यान के साथ एकेडमिक सदस्य एवं छात्र अध्यापकों का बीपी जांच किया गया , पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य , नोडल अधिकारी , एकेडमिक सदस्य तथा छात्राध्यापकों द्वारा रक्तदान किया गया ।*यह पुनीत कार्य मेकाहारा मॉडल बैंक की टीम डॉक्टर शब्बीर खान ,वर्षा चौधरी , डॉ अविरल मिश्रा के सहयोग से सम्पन्न हुआ ।

महाविद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार शर्मा, नोडल अधिकारी डॉ लता मिश्रा, अकादमिक सदस्य शेष शुभ वैष्णव, संतोष वर्मा निलेश सावरकर ,रिजवान ,
छात्र अध्यापक ललित कुमार बिजौरा , योगेश नायक, अंजोर सिंह बरिहा,प्रवीण सिंग , किशोर साहू, सुशील कुमार साहू , संदीप कुमार , किशोर साहू ने रक्त दान किया
*रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेकाहारा मॉडल बल्ड बैंक एवं महाविद्यालय, दोनों संस्था की ओर से प्रमाणपत्र प्रदान किया गया । संस्था के अकादमिक सदस्य योगेश्वरी महाडिक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया । इस पुनीत कार्य में संस्था के सभी अकादमिक सदस्यो की सहभागिता रही, इस अवसर पर श्रीमती कल्पना देशमुख, डॉ सीमा अग्रवाल, डॉ अर्चना वर्मा सतीश तिवारी , आलोक शुक्ला , डॉ.भावना बैरागी , श्रीमती एस .उपाध्याय , श्रीमती धारा बेन,श्रीमती स्वीटी चंद्राकर, श्रीमती श्वेता सिंह , बीएड के प्राचार्य , स्टाफ ,समस्त छात्र अध्यापक एवम डाइट के प्राचार्य स्टॉफ , समस्त छात्र अध्यापक उपस्थित रहे🙏🏻

Leave a Comment

एस.आर.हॉस्पिटल एण्ड कॉलेज में एस.डी.एम.दुर्ग व आई.एम.ए.प्रेसिडेंट द्वारा किया गया सर्टिफिकेट वितरण, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं पैरामेडिकल टेक्निशियन कोर्स के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को किया मार्गदर्शन

[adsforwp id="47"]