



रिपोर्ट – मो युसूफ खान अंडा दुर्ग
Ⓜ️9179799491
गुंडरदेही // गुंडरदेही ब्लॉक के ग्रामपंचायत गोड़ेला के ग्राम खुर्सीपार में लगातार पीलिया और उल्टी दस्त के मरीज मिल रहे हैं। दो दिनों में 15 ग्रामीण पीलिया की चपेट में और 40 से अधिक ग्रामीण उल्टी दस्त बुखार और पेट दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं ।इसके तहत प्राथमिक शाला में अस्थाई मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीण का इलाज किया जा रहा है । वही पीएचई विभाग के द्वारा जांच के लिए कुछ जगह के पानी के सैंपल भी लिए गए हैं सीएम एच ओ डॉक्टर महेश कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि कल फिर पिलिया के संभावित मरीज मिले हैं ।साथ ही 25 ग्रामीणों के ब्लड सैंपल भी लिए गए हैं ।जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पीलिया है या नहीं इसका पता चल पाएगा। वही घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद भी अस्थाई स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर मरीजों का हालचाल जाना और उन्होंने संबंधित विभाग के अफसर को निर्देश देते हुए बेहतर इलाज करने की बात कही है। ताकि जल से जल्द स्थिति पर काबू पाया जा सके।
स्थानीय सरपंच वागीश कुमार बंजारे ने बताया कि 2022-2023 में भी डायरिया का कहर गांव में आया था।
जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी।
जिसमें एक बुजुर्ग नोखेलाल हरमुख की मौत उल्टी दस्त से हुई थी। करीब 25 लोग बीमार थे
जिनका इलाज निकुम स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था ।उन्होंने बताया कि गांव में 777 की जनसंख्या है ,152 मकान संख्या है ।इस गांव में आदिवासी परिवार की संख्या ज्यादा है ।गांव में खारा पानी निकलने से ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है गांव की सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है घरों का गंदा पानी गलियों और सड़कों में बह रहा है। जगह-जगह कीचड़ और दलदल फैला हुआ है ।दूषित पानी पीने से पीलिया और उल्टी दस्त की शिकायत आ रही है। इधर दूषित पानी पीने की वजह से ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने के मामले की जानकारी मिलते ही संवेदनशील विधायक और सिंह निषाद गांव पहुंचे थे। मरीज से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य और उपचार की जानकारी ली इसके बाद डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के लिए निर्देशित किया ।वहीं विधायक ने गांव में लगे पाइपलाइन के पास पहुंचकर जायजा लिया और पानी की जांच के लिए भी अधिकारियों से कहा एवं ग्रामीणों से भी उसे पाइप लाइन का पानी पीने के उपयोग में नहीं लेने की अपील की ।