



रिपोर्ट – मो युसूफ खान
Ⓜ️ 9179799491
दुर्ग // 18 मई को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर पर अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । जिसमे छत्तीगढ़ क्रिकेट टीम में सरायपाली के होनहार खिलाड़ी मोहम्मद मेराज पिता मोहम्मद सफीक का का चयन किया गया है । यह सरायपाली नगर के लिए गौरव की बात है कि नगे का एक खिलाड़ी का चयन छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला है । नगर के वार्ड न. 6 इस्लाम मोहल्ला में निवासरत मोहम्मद मेराज बचपन से ही क्रिकेट का शौकीन रहा है । अभी कक्षा 11वी का विद्यार्थी है । 17 वर्ष की छोटी उम्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना व खेलना एक बड़ी उपलब्धि है । मोहम्मद मेराज के इस उपलब्धि पर मुस्लिम समाज के साथ ही अनेक शुभचिंतकों ने बधाई दी है।