मचांदुर में इज्तेमाई निकाह 21 मई को, मुस्लिम एकता मंच के पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार

[adsforwp id="60"]

रिपोर्टर — मो युसूफ खान अंडा दुर्ग
Ⓜ️ 9179799491


अंडा // मुस्लिम एकता मंच पाटन एवं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के तत्वावधान में 21 मई 2025 को ग्राम मचांदुर में 10 जोड़ा दुल्हा-दुल्हन का इज्तेमाई निकाह का आयोजन किया गया है।

जिसमें दोपहर में 11 बजे कार्यक्रम के शुभारंभ पर
मुख्य अतिथि मान. विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा,मान. ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण विधानसभा व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त, श्रीमती सरस्वती बंजारे अध्यक्ष जि.पं.दुर्ग, उपाध्यक्ष पवन शर्मा जिला पंचायत दुर्ग व स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं
शाम 4 बजे दुल्हा-दुल्हन की विदाई एवं आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि मान. भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक पाटन विधानसभा,अध्रक्षता मान.ताम्रध्वज साहू पूर्व गृहमंत्री,
मां. केशव बंटी हरमुख पूर्व उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। मंच के सदर डा रहीम खान रफीक खान,नवाब भाई,हाजी शकील मोहम्मद,रहिमुद्दीन कुरैशी,हबीब, अय्युब, चांद खान,हाजी दाऊद खान,शरीफ, सफीर खान, मुजीब कुरैशी, मुश्ताक,मोबिन एवं रजा यंग कमेटी के सदस्य बैठक में शामील हुए।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]