



माध्यमिक शिक्षा बोर्ड छत्तीसगढ़ कक्षा दसवीं का परिणाम जारी हुआ। जिसमें दुर्ग जिला व पाटन ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद हिन्दी स्कूल पाहंदा (अ) के कु नुतन वर्मा ने 97.83%अंक के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में नावें स्थान पर टांप कर जिला, ब्लाक, गाँव व स्कूल का नाम रोशन किया है। नुतन वर्मा ने अपने माता पिता के सपनों को साकार किया नुतन वर्मा पुर्व सरपंच व किराना व्यवसायी भारती पवन वर्मा की पुत्री हैं।
कु नूतन वर्मा की इस उपलब्धि पर
नूतन वर्मा को सांसद लोकसभा दुर्ग क्षेत्र माननीय श्री विजय बघेल जी, व्यायाम शिक्षक जयंत वर्मा पोखन लाल साहू संतोष यादव बलराम साहू संजय निषाद श्रीमती नूतन वर्मा श्रीमती प्रीतीमा साहू संजय निषाद होरी लाल देवांगन टीकाराम साहू हर्षा लोकमणि चंद्राकर,साहित शाला परिवार के प्राचार्य जेपी पांडे एवं सस्था प्रमुख प्राचर्य जे पी पांडे़, शिक्षक व शिक्षका, माता पिता की महती भुमिका के लिए सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं व नूतन की उज्जवल भविष्य की कामना की।