झानवी साहू ने 10 वीं बोर्ड में 92.30 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया

[adsforwp id="60"]

गुण्डरदेही/ बालोद जिले के खपरी निवासी देवानंद साहू एवं प्रेमलता साहू के सुपुत्री झानवी साहू ने कक्षा दसवीं बोर्ड में 92.30 प्रतिशत अंक अर्जित कर परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया इस बालिका के अच्छे अंक अर्जित करने पर संबंधित परिजनों, सामाजिकजनों एवं क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई, हर्ष व्यक्त करने वालों में पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, रंगझाझर परिवार के संचालक दानू गजपाल, संजू साहू, बिष्णु राम साहू, मंडल अध्यक्ष कमलेश साहू, युवराज मार्कण्डेय,अनिल साहू, जनपद सदस्य गुलशन साहू, कौशल किशोर साहू, जिलापंचायत सदस्य कांति सोनेश्वरी, सरपंच डिलेश्वर साहू, योगेश्वर साहू, तोमन साहू, मोपेंद्र साहू, भरत साहू , खुलास साहू, चूरामन यादव सहित ग्रामवासियों बधाई दी

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]