



Md.yousuf.khan.
Ⓜ️9179799491
अंडा // राज्य शासन के निर्देशानुसार शासकीय कार्यों में पारदर्शिता तथा योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित के लिये समाधान शिविर का आयोजन दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम अंडा में किया गया है। जनपद पंचायत दुर्ग के अंतर्गत 5 मई को शास.उ.मा. शाला अण्डा में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत अण्डा, विनायकपुर, आमटी, आलबरस, निकुम, चिंगरी, अछोटी, कुथरेल, भरदा, कोनारी, चंदखुरी, भानपुरी, जंजगिरी, मतवारी, रिसामा सम्मिलित होंगे।
9 मई 2025 को शास. उ.मा. शाला मचांदुर में आयोजित शिविर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत मचांदुर, चिरपोटी, पाउवारा, कोड़िया, कोकड़ी, हनोदा, पुरई, खोपली, डुमरडीह, घुघसीडीह, उमरपोटी, कातरो, बोरीगारका और ग्राम पंचायत करगाडीह शामिल है। 16 मई 2025 को शास. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नगपुरा में आयोजित शिविर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत नगपुरा, बोरई, खुरसुल, दमोदा, अंजोरा ढा, ढाबा, भेड़सर, डांडेसरा, पीपरछेड़ी, गनियारी, चिखली, कोटनी, मोहलई और बेलौदी शामिल है। 19 मई 2025 को आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत अंजोरा ख, धनोरा, महमरा, रसमड़ा, खम्हरिया, खपरी सि, पीसेगांव, कोलिहापुरी, थनौद, विरेझर, चंगोरी, तिरगा, झोला, भोथली और ग्राम पंचायत खांड़ा शामिल है ।