



खुजरीताल मैहर मध्यप्रदेश के गुरुकुल आश्रम में परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री जगद्गुरु रामानंदचार्य स्वामी रामललाचार्य जी महराज के सानिध्य में परशुराम जयंती के उपलक्छ में 5 दिवसीय पाटोउत्सव मनाया गया
जिसमे अन्य राज्य के कलाकार इस आयोजन में शामिल हुए जिसमे छत्तीसगढ़ के कलाकारों को अवसर प्राप्त हुआ खुजरीताल के पावन मंच में पहली बार डॉक्टर लिलेश्वर सिंह कृत ,, रामायण आर्क्रेस्टा ,,, छत्तीसगढ़ की संस्कृति ,वेशभूषा , भाखाबोली ,सुवा ,गौरी गौरा , राउत नाचा , व अन्य गीतो में लोग झूमने लगे
जगद्गुरु आचार्य जी तारीफ कर अपने हाथो से कलाकारों का प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी कार्यक्रम में विशेष रूप छत्तीसगढ़ मंच संचालक समिति के जाने माने उद्घोषक हरीश साहू ने छत्तीसगढ़ की संकृति को बखूबी बारीकियों को मंच के माध्यम बताया
कार्यक्रम के डायरेक्टर मिनाछी पांडे जी व फिल्म अभिनेता ,मुख्य गायक ,संगीतकार ,फिल्म निर्माता डॉक्टर लिलेश्वर सिन्हा ने अपने गायन से समा बांधा गायन में अरुण ,मुकेश , घासीराम गायिका दीपमाला और रिंकी ने खूब तालियां बटोरी कैमरामैन राजेंद्र देवांगन ,व्यवस्थापक भागवत साहू विशेष रूप से उपस्थित थे ।