शिक्षा विभाग का बड़ा कारनामा, सेवानिवृत हुए शिक्षक को भेज़ डाले प्राचार्य बनाने काउंसलिंग संबंधी आदेश, एक दिन पहले हुए थे शिक्षक सेवा से मुक्त

[adsforwp id="60"]

Md.yousuf.khan.
Ⓜ️ 9179799491

बालोद // कर्रेगांव मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक नसरुद्दीन सर का सेवा निवृत होने पर संकुल कर्रेगांव द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन किया गया था। सर को शाल ,श्रीफल सम्मान पत्र ,मोमेंटो से सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अंसारी थे अध्यक्षता ग्राम पंचायत कर्रेगांव के सरपंच रेल्हाराम भू आर्य एवं साल संचालन समिति के अध्यक्ष संकुल प्रभारी प्राचार्य प्रकाश मेश्राम, संकुल समन्वयक ओम ओंकार प्रसाद ,पूर्व संकुल प्राचार्य सुखराम ठाकुर, प्रधान पाठक गण सुनील आर्य ,जगन्नाथ कुरेटिया ,महेंद्र सिंहारे, सुखचंद चंदेल श्रीमती प्रमिला वारके, उत्तम कुमार सोनसरवा,मनोज खरे ,शमा अहमद खान ,एवं हाई स्कूल मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक गण संकुल कर्रेगांव सभीलोगों ने श्री अंसारी को उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की बधाई दी।

सेवा निवृत होने के 1 दिन बाद आया प्राचार्य बनाने हेतु काउंसलिंग संबंधी आदेश

शिक्षा विभाग का इसे अजीब ही किस्सा कह सकते हैं । कि जो प्रधान पाठक मिडिल स्कूल में सदस्य थे ।और अपना पूरा शिक्षकीय जीवन पूरा करते हुए सेवा निवृत होने पर उनकी सेवानिवृत्ति और विदाई कार्यक्रम के दूसरे दिन उनका प्राचार्य पद में पदोन्नति संबंधित काउंसलिंग के लिए आदेश भी जारी हो गया। शासन के नियमानुसार सेवा निवृत हो चुके हैं । लेकिन अब तो वे प्राचार्य नहीं बन पाएंगे ।यह एक संयोग ही है कि श्री अंसारी सर का सेवानिमित्त होने के एक दिन बाद ही प्राचार्य बनने का आदेश जारी हुआ है ।मिडिल स्कूल कर्रेगांव के बच्चे उनके विदाई कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन सुखराम ठाकुर ने किया।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]