



Md.yousuf.khan
Ⓜ️ 9179799491
पाटन–
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ पाटन ईकाई ने पाटन सेक्टर एल एच व्ही श्रीमती सुरेखा राठौर (ताम्रकार) का शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त उपरांत बिदाई समारोह आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया थे। कार्यक्रम की
अध्यक्षता बी ई ईटीओ बी एल वर्मा ने की। विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम बी ई ईटीओ श्रीमती चंद्रकांता साहू थेविशेष अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि श्रीमती सुरेखा रौठर 1988 से पाटन विकास खंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र सावनी में पदस्थ होकर इसी विकास खंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र तरीघाट में 1990 से 2000तक सेवाएं दीं उसके बाद विभागीय प्रशिक्षण में जबलपुर से एल एच व्ही प्रशिक्षण प्राप्त कर पदोन्नति उपरांत 2002 से 2025तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में एल एच व्ही सेक्टर सुपरवाइजर महिला के रूप में सेवाएं प्रदान किए हैं ।इनके द्वारा क्षेत्र में अनेक संस्थागत प्रसव कराएं गए जिनके जन्म कराएं उनके भी बच्चों की शादी उपरांत उनके बच्चों का सुरक्षित प्रसव भी कराया गया है विभाग दो तीन कर्मचारी ऐसे हैं जिनका प्रसव श्रीमती सुरेखा ने ही कराया था मुख्य अतिथि डा भुनेश्वर कठौतिया ने कहा कि सिस्टर की लोकप्रियता पूरे पाटन क्षेत्र में है उन्होंने ने स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को निस्वार्थ सेवा भाव लगन से मरीजों की देखभाल संस्था गत डिलीवरी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।वे सेवानिवृत्त उपरांत स्वस्थ रहें ओर खुशहाल जिंदगी व्यतीत करें अध्यक्षता कर रहे बी ई ईटीओ बी एल वर्मा ने कहा कि श्रीमती सुरेखा राठौर ने विभाग के दायित्वों का निर्वहन ईमानदार छवि ओर मेहनती कर्मचारी के स्वरूप में की है अपने विदाई समारोह में श्रीमती सुरेखा राठौर ने कहा कि मुझे प्रशस्ति पत्र ओर ईनाम से ज्यादा क्षेत्र की जनता ने मुझे हर रिश्ते के स्वरूप में दिया मैं किसी की दीदी, किसी की भाभी,बहन सखी नई पीढ़ी के लिए दादी के स्नेह प्रेम से बोलो जाती हूं यही मेरी उपलब्धि है कार्यक्रम श्रीमती चंद्रकांता साहू के के वर्मा,श्रीमती बोकासे आर विश्वास श्रीमती ए देश लहरें, चित्रलेखा देवांगन श्रीमती मधु देवांगन आर के बंजारे मधुलता लाल संजय मिश्रा उत्तम मधुकर,जे आर मार्कंडेय,महेश,आशीष नेताम, जीवन यादव,विवेक साहू सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।