नगर पंचायत उतई के विश्राम गृह में बोरे बासी खाकर मनाया गया मजदूर दिवस — श्रीफल व पटका देकर किया सम्मानित

[adsforwp id="60"]

Md.yousuf.khan.
Ⓜ️ 9179799491

उतई // नगर कांग्रेस कमेटी उतई के तत्वाधान में नगर के विश्राम गृह में मनाया गया ।मजदूर दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के तेलचित्र पर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात विश्राम गृह के कर्मचारियों को श्रीफल एवं पटका देकर सम्मानित कर उन्हें मजदूर दिवस की बधाई दी । साथ में सभी ने मिलकर मजदूर साथियों का स्वादिष्ट भोजन बोरी बासी खाकर मजदूर दिवस मनाया गया ।
इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बहादुर नेताम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी पूर्व पार्षद प्रहलाद वर्मा वीरेंद्र गोस्वामी सुरता सिंग गढ़े तोषण साहू पार्षद राकेश साहू द्वारिका साहू कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता भावेश साहू मुकेश साहू धनंजय नेताम तोरण ठाकुर थाना प्रभारी विपिन रंगारी जी पूर्व एल्डरमैन प्रेम नारायण साहू विश्राम गृह के कर्मचारी उपस्थित थे सभी ने मिलकर एक स्वर में सभी मजदूर भाइयों को मजदूर दिवस की बधाई प्रेषित की ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]