भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ का 17वां त्रैवार्षिक अधिवेशन सफलतापूर्वक सम्पन्न

[adsforwp id="60"]

भिलाई, 29 अप्रैल 2025:
भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ 17वां त्रैवार्षिक अधिवेशन 27-28 अप्रैल 2025 को विशाखापट्टनम में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के दौरान संगठन की गतिविधियों की समीक्षा की गई, विभिन्न प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा कर उन्हें पारित किया गया और संगठन के नए केंद्रीय कार्यकारिणी की गठन प्रक्रिया पूरी की गई। इस अधिवेशन में भिलाई इस्पात संयंत्र से तीन पदाधिकारियों की नियुक्ति संगठन की केंद्रीय टीम में हुई है, जो भिलाई के लिए गौरव की बात है।
श्री अमित कुमार सिंह को महासंघ का सचिव, श्री सुदीप सेनगुप्ता एवं श्री अनिल कुमार सिंह को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया। उनकी नियुक्ति पर भिलाई इस्पात संयंत्र के रविशंकर सिंग,हरिशंकर चतुर्वेदी अरविन्द पाण्डेय, प्रकाश सोनी, रमेश दत्त पाण्डेय, प्रकाश अग्रवाल, रामकुमार साहू, कैलाश सिंग, एस के चौहान सहित समस्त मजदूरों एवं यूनियन प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

नवनिर्वाचित टीम से यह आशा की जाती है कि वे इस्पात क्षेत्र के मजदूरों के हितों की रक्षा एवं संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]