छ. ग. शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे – मण्डल महामंत्री थानसिंह मंडावी

[adsforwp id="60"]

गुण्डरदेही/ भारतीय जनता पार्टी मण्डल ओटेबबन्द शक्ति केन्द्र सिरसिदा के अंतर्गत ग्राम अर्जुनी में विष्णु देव साय की आहवान पर मोर दुआर साय सरकार अभियान शुरू किया गया इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि आवास प्लस 2.0 में पात्र हितग्राहीयो को शामिल करना है मण्डल महामंत्री थानसिंह मंडावी एवं जनपद सदस्य गुलशन कुमार साहू ने बताया कि ग्राम के विभिन्न हितग्राही हेमीन बाई साहू एवं मूलचंद साहू के घर जाकर सर्वे का कार्य किया गया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप हर कच्चे मकान वाले को पक्का मकान दिया जाना है हमारी सरकार की प्रयास है कि इस महत्व पूर्ण योजना का लाभ अंतिम से अंतिम व्यक्ति को मिले
इस अवसर पर महामंत्री थानसिंह मंडावी, जनपद सदस्य गुलशन कुमार साहू, पूर्व उपसरपंच भरत साहू, हितग्राही हेमीन बाई साहू, एच. आर. मंडावी, टीका राम साहू, रोजगार सहायक तुलसी राम सिन्हा, कंप्यूटर आपरेटर अमित साहू, उपस्थित थे

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]