



शासन द्वारा प्रथम पंजीकृत संस्था मंच संचालक समिति छत्तीसगढ़ अभिव्यक्ति मंच द्वारा हर साल भांति इस वर्ष भी ग्राम कनेरी जिला बालोद में वार्षिक स्नेह ,होली मिलन ,राज्यस्तरीय रक्तदान एवम भभ्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे दुर्ग जिले से श्री हरीश साहू को ,,,, माटी पुत्र ,,,, सम्मान मिला संस्था के प्रदेश संयोजक मार्गदर्शन श्री चंद्रशेखर परघनिया ने बताया कि हरीश साहू हर कला क्षेत्र से जुड़े हुए है जैसे अभिनय , उद्घोषक , रक्तदान, गायन ,कराते ,समाज सेवा ,और प्रसिद्ध कथा वाचक के रूप में भी उभरे है हमारे समिति के बहुत ही चहेते है गॉड गिफ्ट कहा जाता है मैं उसके उज्जल भविष्य की कामना करता हूं ऐसे कार्य कर संस्था व प्रदेश का नाम रोशन करे ।प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश यदु ने कहा कि हरीश साहू सरल ,सहज , व मृदुभाषी के धनी है समाज सेवा के क्षेत्र में उन्होंने 40 बार रक्तदान किया है जिसके लिए उसे रक्तविर सम्मान से भी सम्मानित किया गया है ।साथ ही छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त उद्घोषक का सम्मान किया गया कला जगत के ख्याति कलाकारों का सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रदेश तकनीकी संयोजक राजेश साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष सोहन साहू , संजय मैथिल ,रवि मुठेल,सुमित यादव ,चंदू साहू ,ताराचंद साहू , व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन तिलक राजदुलारे ने किया ।