आज से उमरपोटी में सुश्री श्रीश्वरी देवी का प्रवचन, तेरह दिवसीय प्रवचन श्रृंखला का आयोजन

[adsforwp id="60"]

उतई, श्यामा श्याम सत्संग समिति के तत्वावधान में उमरपोटी में श्रीजी पैलेस के सामने 22 अप्रेल की सन्ध्या 6 बजे से 8 बजे से 5 मई तक् श्री कृपालु जी महाराज जी की प्रमुख प्रचारिका सुश्री श्रीश्वरी देवी जी के आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया गया है। इसी सन्दर्भ में 22 अप्रेल की दोपहर 3 बजे से श्यामाधाम मन्दिर से कलश यात्रा का आयोजन रखा गया है। यह कलश यात्रा श्यामाधाम मन्दिर लोकनगर से सुरु होकर श्रीजी पैलेस कार्यक्रम स्थल तक आयेंगी। प्रवचन श्रृंखला में मनुष्य देह देव दुर्लभ, जीव का चरम लक्ष्य भगवद्भाप्ति, भगवद् प्राप्ति के लिए भगवद् कृपा आवश्यक, मन बुद्धि की शरणागति से ही ईश्वर की प्राप्ति संभव, वास्तविक गुरु की शरणागति से ही भगवद् प्राप्ति संभव, संसार का स्वरूप आदि विषयों पर वेद, शास्त्रों, गीता, भागवत, रामायण आदि धर्म ग्रंथो के आधार पर ज्ञान का लाभ नगर वासियों को प्राप्त होगा ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]