भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउन्सिल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के. के. वर्मा के बनने पर मजदूरों एवं किसानों में खुशी की लहर

[adsforwp id="60"]

चर्चा और आरोप ये दो चीज सिर्फ सफल व्यक्ति के भाग्य में होती है* बलौदाबाजार जिले के कद्दावर नेता गांव के गरीब किसान के बेटा के. के.वर्मा के भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउन्सिल के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बनने पर जिले के मजदूरों एवं किसानों में खुशी की लहर है । आइए जानते है नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के के वर्मा के विचारों को…..

*पद, पावर,पैसा, एवं प्रतिष्ठा पाने के लिए भागते भागते मनुष्य का जीवन व्यतीत हो जाता है लेकिन बमुश्किल इनमे से एकात ही मिल पाता है लेकिन उसे भी वह अपने अतिमहत्वाकांक्षी के कारण सम्भाल नहीं पाता परन्तु गरीब,युवा, महिला,किसान, एवं मजदूरों की सेवा करने की जिसमें जज्बा हो वह किसी पद की मोहताज नहीं होता* l उक्त कहना है भारतीय जनता मजदुर ट्रेड यूनियन काउंसिल बलौदा बाजार जिले का नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के के वर्मा का l
श्री वर्मा ने कहा कि जैसा कि सर्व विदित है कि बलौदा बाजार जिला सीमेंट हब जिले के नाम पर देश विदेश में अपनी पहचान बना रही है यहां राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय स्तर पर कई सीमेंट कंपनियों संचालित हैं लेकिन यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि जिन किसानों ने इन कंपनियों को अपनी तीन पीढ़ी से जीवन यापन करने वाली जमीन को औने पौने दाम पर इस उम्मीद से बेच दी कि उद्योग लगने से इनके बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन रोजगार तो दूर इन किसानों को पर्याप्त मुआवजा भी नहीं मिला , पढ़े लिखे युवा साथी काम के लिए इधर उधर भटक रहे हैं, मजदुर साथियों को पर्याप्त मजदूरी नहीं मिल रही है, मजदूरों का भारी शोषण हो रहा है इन्हीं सब समस्याओं एवं मेरी पिछले काम काज को देखते हुए भारतीय जनता मजदुर ट्रेड यूनियन काउंसिल छत्तीसगढ़ के सचिव श्री बृजेश कुमार पांडेय ने मुझे बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष नियुक्त करते हुए निर्देशित किया है कि एक माह के भीतर जिला कार्यकारणी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करना है जिसे श्री वर्मा ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य एवं विश्वास के साथ मुझे जो सम्मान दिया गया है उसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जावेगी ,किसी मजदुर साथियों एवं बेरोजगार साथियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा चाहे इसके लिए हमें सड़क की लड़ाई लड़ना पड़े l श्री वर्मा के नियुक्ति पर भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि गण,किसान,बेरोजगार युवाओं , एवं भारी संख्या में मजदूर साथियों ने बधाई दी l
श्री वर्मा ने इस नियुक्ति पर भारतीय जनता मजदुर ट्रेड यूनियन काउंसिल छत्तीसगढ़ इकाई के समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करते हुए इनके हितों की लड़ाई लड़ना,जरूरत पड़ने पर आंदोलन एवं प्रदर्शन करना, इन्हें प्रशिक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सेवाएं प्रदान करना एवं इनके अधिकारों की रक्षा, इन्हें न्याय और समानता दिलाना हमारा उद्देश्य है l

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]