पोषण पखवाड़ा के तहत चयनित कुपोषण मुक्त ग्रामपंचायत पीसे गांव और कोल्हापुरी के कुपोषित बच्चों के लिए बाल संदर्भ शिविर का आयोजन

[adsforwp id="60"]

Md.yousuf.khan
Ⓜ️ 9179799491

दुर्ग // पोषण पखवाड़ा अंतर्गत चयनित कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायत पीसे गांव और कोल्हापुरी के कुपोषित बच्चों के लिए बाल संदर्भ शिविर तथा पंचायत प्रतिनिधि और बालकों की बैठक की गई जिसमें 40 बच्चों का डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया ।और उन्हें प्रोटीन पाउडर मल्टीविटामिन आयरन और कैल्शियम दी गई
पलक बैठक में माता-पिता के साथ बड़ी मात्रा में दादा-दादी और पिता भी उपस्थित थे उन्हें घर घर में आसानी से उपलब्ध पौष्टिक खाद्य सामग्री जैसे चना फ़ल्ली, तिल, गुड दाल भाजिया आदि से पौष्टिक के खजानी बच्चों के लिए बनाकर देने के लिए समझाइश दी गई। ताकि बच्चों को नड्डा, कुरकुरे बिस्कुट के स्थान पर दी जा सके ।
सरपंच द्रौपदी देशमुख ने पालकों को समझाया की बच्चों को नड्डा, कुरकुरे ,टोस्ट के स्थान पर रेडी टू ईट की रोटी चीला, चावल पापड़ हलवा, पोहा पौष्टिक लड्डू आदि देवे ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो साथ ही उन्होंने केंद्र के सभी कुपोषित बच्चों को पौष्टिक सामग्री प्रदान करने का आश्वासन दिया ।
डॉक्टर आरती वर्मा ने समझाया विटामिन सिरप के साथ घर का पौष्टिक खाना और साफ सफाई भी जरूरी है । पर्यवेक्षक देवकी साहू ने मुनगा भाजी ,मीठा पत्ती,और जायफल के उपयोग के बारे में जानकारी दी इनके उपयोग से हम अपने बच्चों को स्वस्थ रख सकते है ।
कार्यक्रम में सरपंच द्रौपदी देशमुख पंच पूजा देहरे, उमा देशमुख, अनीता देशमुख, पर्यवेक्षक देवकी साहू, सभी कार्यकर्ता ,सहायिका ,महिला समूह के सदस्यगण, पालक एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]