



Md.yousuf.Khan.
मचांदुर // मुस्लिम एकता मंच दुर्ग ग्रामीण व पाटन विधानसभा स्तरीय मंच के द्वारा दिनांक 21 मई को ग्राम मचांदुर में इज्तेमाई निकाह का प्रोग्राम रखा गया है। जिसमें अभी तक 11 जोड़ों का शादी हेतु पंजीयन हो गया है।
शादी के इस आशीर्वाद एवं बिदाई समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ,केशव बंटी हरमुख उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल, राकेश ठाकुर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, राकेश हिरवानी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग,झमीत गायकवाड़ जनपद सदस्य,योगिता चंद्राकर पूर्व सभापति जिला पंचायत दुर्ग को आमंत्रण दिया गया है।
जिसे इन्होंने सहर्ष स्वीकार किया है।
मुलाकात करने वालों में मुस्लिम एकता मंच से डा. रहीम खान,हाजी शकील मोहम्मद,चांद खान,सफीर खान,मो युसूफ खान
मौजूद रहे।