



Md.yousuf.khan.
अंडा // पोषण पखवाड़ा अंतर्गत कुपोषण, एनीमिया एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु जन जागरूकता पोषण अभियान का आयोजन परियोजना दुर्ग ग्रामीण, सेक्टर उतई के ग्राम चिरपोटी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य ढालेश साहू एवं अन्य अतिथि में ग्राम सरपंच श्रीमती पूजा चंद्राकर एवं पंचगण सावित्री साहू, देवकुंवर निषाद, सक्रिय महिला समूह सदस्य माहेश्वरी चंद्राकर, उर्वशी कोसरे, डोमीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के स्वागत से किया गया। तत्पश्चात परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा ने पोषण अभियान के उद्देश्य तथा महिला बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी एवं ग्राम को कुपोषण मुक्त करने हेतु सभी ग्राम वासियों से अपील की। जनपद सदस्य ढालेश साहू ने कहा कि सही खानपान व्यवहार एवं सही दिनचर्या से ही को कुपोषण को दूर भगाया जा सकता है। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन से चंद्र प्रकाश पटेल एवं लोकमणी साहू ने भिक्षावृत्ति, बाल विवाह रोकथाम, दत्तक ग्रहण, फास्टर केयर, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। कहीं पर भी बाल विवाह की जानकारी प्राप्त होने पर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन दुर्ग में संपर्क किया जा सकता है।
सेक्टर पर्यवेक्षक प्रमिला वर्मा ने हरी पत्तेदार सब्जियों, फलों आदि का नियमित उपयोग, रेडी टू ईट का निर्धारित मात्रा में रोज उपयोग करने,जन्म के सुनहरे प्रथम 1000 दिवस जिसमें गर्भ से लेकर बच्चे का दो वर्ष शामिल हैं, में गर्भवती माता और बच्चे का विशेष ख्याल रखने के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम अंतर्गत 3 गर्भवती माताओं टिकेश्वरी पारधी, संध्या साहू,छाया का गोदभराई किया गया तथा 6 माह पूर्ण किए 4 बच्चों श्रेयांश, तारेन, मानवी, पेमीन का अन्नप्राशन किया गया। और स्वस्थ सुपोषित शिशु होने की मंगलकामना की गई।छोटी छोटी बालिकाओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई ।जिसके लिए सभी बच्चों को जनपद सदस्य के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।महिलाओं के लिए विभिन्न खेलकूद कुर्सीदौड़, बालपास का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और पुरस्कृत भी हुईं। कुर्सीदौड़ में प्रथम स्थान सतरूपा, द्वितीय स्थान पर गोमती और तीसरा स्थान नीलम साहू ने प्राप्त किया वहीं बालपास में प्रथम पुरस्कार नीलम साहू तथा द्वितीय पुरस्कार अहिमन जोशी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को मोमेंटो से सम्मानित किया गया। अंत में परियोजना अधिकारी उषा झा ने आभार प्रदर्शन और कार्यक्रम समापन की घोषणा की।इस जन जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम चिरपोटी के ग्रामवासी तथा सेक्टर उतई के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रहे।