पोषण पखवाड़ा अंतर्गत रवेलीडीह में पोषण जागरुकता और सुपोषण चौपाल का आयोजन

[adsforwp id="60"]

Md Yousuf Khan
Ⓜ️9179799491

दुर्ग // कुपोषण मुक्ति हेतु चयनित ग्राम पंचायत रवेलीडीह के कर्मा भवन में आज 17/4/25 को परियोजना स्तरीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सरस्वती बंजारे सरपंच, श्री माधव लाल देवांगन उपसरपंच, श्रीमती अमेरिका साहू व अन्य पंच बलराम साहू , श्रीमती कामिनी देवांगन, श्रीमती इशरत खान, श्रीमती संध्या वर्मा, श्रीमती सुलोचना ठाकुर एवं अन्य पंच। मुख्य अतिथि एवं समस्त जनप्रतिनिधियों का स्वागत शाल श्रीफल के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ किया गया तत्पश्चात अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम संपन्न कराए गए पोषण पखवाडा के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे ने पोषण के महत्व को समझाते हुए कहा कि बच्चों को सही समय पर सही पोषण प्रदान करना चाहिए। इसमें महिला बाल विकास विभाग अपनी महती भूमिका निभा रहा है। अध्यक्ष मैडम द्वारा इस तरह के जागरुकता प्रोग्राम समय-समय पर करवाने से हितग्राहियों तक सही जानकारी पहुंचती है ।एवं वह उन योजनाओं का लाभ उठा पाते हैं। दुर्ग ग्रामीण की परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा द्वारा समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई । सरपंच द्वारा इस प्रकार के आयोजन की सराहना की गई,एवं पालकों को आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले लाभों का फायदा उठाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
सेक्टर सुपरवाइजर श्री मति कंचन गौतम द्वारा जीवन के सुनहरे 1000 दिवस जिसमें गर्भावस्था से लेकर शिशु के 2 साल का होने तक का समय शामिल है कि जानकारी दी गई।
आगे कार्यकम में गोद भराई अन्नप्राशन एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गोद भराई कार्यक्रम में श्रीमती खिलेश्वरी देवांगन, श्रीमती राधा साहू ,श्रीमती खुशबू वर्मा, श्रीमती राखी धनकर ,श्रीमती मुमताज बानो की गोद भराई की गई। अन्नप्राशन ऋषि देवांगन, तृषा देवांगन, गीतिका देवांगन का किया गया पंचायत अंतर्गत कुपोषित बच्चों को पोषण खजनी का वितरण किया गया जिसमें खुशी ठाकुर, कार्तिक यादव, दीपांश धनकर को पोषण खजानी का वितरण किया गया ।कार्यक्रम में सेक्टर ग्राम पंचायत की सरोजिनी विश्वकर्मा वीणा वर्मा माधवी ठाकुर संध्या ठाकुर वृंदावनकर वृंदावनकर सुमन कोरे लक्ष्मी देश लहरे मीना मांढरे मीना गोयल कैलाश कुमारी चित्रलेखा साहू शकुन मनहर आशा बानसूर तुलेश्वरी मंदसौर अंजनी सोनी टिकेश्वरी साहू सुरेखा राजपूत संतोषी देवदास वीणा देवांगन एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]