दुर्ग से हरीश साहू को मिला ,,, प्राइड ऑफ टीचर अवार्ड 2025 ,,, धमतरी में हुए सम्मानित

[adsforwp id="60"]

समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम गोडवाना भवन धमतरी में संपन्न हुआ जिसमे छत्तीसगढ़ से 80 प्रतिभावान व्यक्तियो का सम्मान किया गया जिसमे दुर्ग जिला से इंटरनेशनल कराते मास्टर श्री हरीश साहू को शैक्षणिक कार्य , छात्र प्रोत्साहन , खेलकूद , साक्षरता वृद्धि , बालिका शिक्षा प्रोत्साहन ,अंधश्रद्धा निर्मूलन ,दत्तक पुत्री योजना , गुणवत्ता , नशाबंदी , लोककला , साहित्य , संस्कृति , व्यक्तित्व विकास , एवं समाजसेवा , के विभिन्न क्षेत्रो में बहु आयामी रचनात्मक माध्यमों से सकारात्मक परिवर्तन व महत्वपूर्ण योगदान दिया है जो उत्कृष्ठ एंव प्रभावोत्पादक है जिसके लिए यह अवार्ड 2025प्राप्त हुआ समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी संरक्षक – श्री मति शुशीला देवी वाल्मीकि प्रांताध्यक्ष – जी . आर . बंजारे , महासचिव – प्रेमसाइमन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ अकादमी के प्रांताध्यक्ष – जी. आर. बंजारे ने कहा कि हरीश साहू कलाकार के साथ सरल,सहज,व्यक्तित्व के धनी है वे कराते संघ के जिलाध्यक्ष है प्रदेश के बेटियों,नारियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए कराते प्रशिक्षण देते है प्रसिद्ध कथा वाचक भी है धर्म की रक्षा व प्रचार प्रसार के लिए रामचरित्र मानस कथा भी करते है अकादमी के पदाधिकारियों व अतिथियों ने हरीश साहू का प्रशंसा कर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की हरीश साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया व ऐसे ही निरंतर कार्य करने की आश्वासन दिया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर – जी.सी. भारद्वाज (प्राचार्य – शासकीय महाविद्यालय खरौद जांजगीर ) अध्यक्षता – शुशिला देवी वाल्मीकि , विशिष्ट अतिथि – सुरेश कुमार ठाकुर (लीक कला मर्मज्ञ रायपुर ), राममिलन रावते (शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा) , पारस दास मानिकपुरी (सामाजिक कार्यकर्ता दल्ली राजहरा )
विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम के संचालन अकादमी के प्रांताध्यक्ष जी.आर. बंजारे ने किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]