



अंडा // संविधान के निर्माता बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती ग्राम पंचायत मचांदुर में मनाया गया ।जिसमें मुख्य रूप से जनपद सदस्य ढालेश साहू उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि बाबा साहब अपने समय पर छुआछूत, असामाजिकता,शिक्षा ही नही अपितु समानता व समरसता के मूल्यों का सही चिन्हांकन कर संविधान की रचना किये।सरपंच युगल किशोर ने कहा कि व्यक्ति चाहे जितना हवन पूजन दिन रात करले लेकिन बीमारी में हॉस्पिटल,अत्याचार में कानून और मनुष्य के विकास के लिए शिक्षा ही काम आयेगी ऐसे आदर्श मूल्यों को संविधान के पन्नो में पिरोने वाले ऐसे महान हस्ती का जन्म केवल जयंती मनाने तक ही नहीं अपितु उनके आदर्शों में चलने व मानव जीवन मे उतारने का हो।
इस कार्यक्रम में जनपद ढालेश साहू व ग्राम प्रधान युगल किशोर साहू के साथ उपसरपंच दुष्यंत साहू, ग्रामीण पटेल सुखराम पटेल,मंतराम यादव,रणमत साहू, राजेन्द्र पटेल, तोरण लाल साहू,थानसिंग साहू पंच गणपत साहू,महमूद खान,अशोक साहू,गोपाल साहू,मनोज गोस्वामी, असलम खान,मंशा राम साहू,लोकेश साहू,शैल देवांगन, भारती यादव,कौशिल्या साहू,दुरपत निषाद,कलिन्द्री देवांगन, सीता निषाद,गायत्री साहू,चितेश्वरी साहू,उत्तरा गोस्वामी,आशा पटेल,गीता पटेल आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।*