मचांदुर के आंगबाड़ी में पोषण पखवाड़ा,बच्चो को प्रोटीन पाउडर वितरण किया

[adsforwp id="60"]

मो युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार अंडा -दुर्ग Ⓜ️9179799491

उतई // महिला बाल विकास विभाग दुर्ग परियोजना के अंतर्गत आंगबाड़ी केंद्र क्रमांक तीन मचांदूर में पोषण पखवाड़ा सप्ताह मनाया गया।इस कार्यक्रम में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक हर दिन अलग अलग प्रकार के कार्यक्रम किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि सभी हितग्राहियों तक पोषण आहार की संबधित जागरूकता संदेश पहुंचाया जाना ताकि किसी भी गर्भवती या शिशुवती एवं 6 माह 6 वर्ष बच्चे में कुपोषण अथवा एनीमिया की कमी न रहें। इसलिए अलग अलग महीने में अलग अलग प्रकार का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूरे दुर्ग ब्लाक आंगबाड़ी केंद्रों में चल रहा है। इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा,परमिला वर्मा पर्वेक्षक,एवं आंगबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती जयंती साहू,श्रीमती प्रभा साहू,श्रीमती शकुन यदु,श्रीमती सीता साहू,विशा,सेवंती यदु,दीपिका,दुर्गेश साहू,सरस्वती,पूर्णिमा,चांद बी,उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]