



मो युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार अंडा -दुर्ग Ⓜ️9179799491
दुर्ग // महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत परियोजना दुर्ग ग्रामीण के सेक्टर रसमड़ा के ग्राम पीपरछेड़ी में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत दिनांक 15/4/2025 मंगलवार को VHSND की बैठक में पोषण पखवाड़ा अंतर्गत सभी गर्भवती, शिशुवती और माताओं को प्रथम 1000 दिवस मे होने वाले शिशु के शारीरिक, मानसिक विकास, वजन मे वृद्धि की जानकारी दी गई इसमें पोषक तत्वों के महत्व को समझाया गया 5 प्रकार के खाद्य समूह को भोजन में शामिल करना बताया गया
स्वास्थ्य विभाग से RHO नंदकिशोर साहू द्वारा गर्भवस्था मे आई एफ ए और कैल्शियम टेबलेट का सेवन, टीकाकरण नियमित स्वास्थ्य जाँच, प्रसव पश्चात जाँच बच्चे की देखभाल, शिशु का समय पर टीकाकरण, की जानकारी दी गई। पर्यवेक्षक शशि रैदास ने स्तनपान के सही तरीके, बच्चे के 6 माह पूर्ण होने पर ऊपरी आहार की शुरुआत, उसमे समय के साथ मात्रा, विविधता, परिवार मे अच्छा सकारात्मक माहौल का बच्चों पर प्रभाव के विषय मे विस्तार से बताया गया ।उक्त कार्यक्रम मे कार्यकर्ता, उत्तमकुंवर मितानिन गर्भवती, शिशुवती, पालकगण, अन्य महिलायें व बच्चे उपस्थित रहे।