मुस्लिम एकता मंच का भव्य आयोजन — मचांदुर में इज्तेमाई शादी मुख्य अतिथि होंगें सांसद विजय बघेल

[adsforwp id="60"]

मो युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार अंडा दुर्ग

पाटन // मुस्लिम एकता मंच पाटन एवं दुर्ग ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 21 मई को सामूहिक इज्तेमाई निकाह ( शादी) का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम इस बार दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम मचांदुर में संपन्न होगा।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ वर्षों से इन सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन पाटन ब्लॉक के ग्राम किकिरमेटा में होता रहा है। लेकिन इस बार सर्व सहमति से स्थान परिवर्तन कर मचांदुर ग्राम का चयन किया गया है।

इस आयोजन के संबंध में मुस्लिम एकता मंच के पदाधिकारियों ने मंगलवार को दुर्ग सांसद विजय बघेल से उनके निवास में एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक दाऊ ललित चंद्राकर से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि शामिल होने का न्यौता दिया। सांसद व विधायक ने इस आयोजन की सराहना करते हुए अपने आने की सहमति प्रदान की है। मंच के सचिव रफीक खान व नवाब खान ने बताया कि यह आयोजन सामाजिक समरसता एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सहयोग हेतु किया जा रहा है।मुलाकात के दौरान मंच के सदर डॉ. रहीम खान के साथ नवाब खान, शेख साजिद, रफीक खान, सफीर खान, शेख मज़ीद, हाजी सकील मोहम्मद, शरीफ खान,चांद खान, वाहिद खान, कलीम मोहम्मद ,यूसुफ खान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]