शासकीय दूधाधारी बजरंग स्नाकोत्तर महिला स्वासी महाविद्यालय रायपुर के समाजशास्त्र के शोध की छात्रा एवं भिलाई 3 निवासी ज्योति बया को मिली पीएचडी की उपाधि

[adsforwp id="60"]

शासकीय दूधाधारी बजरंग स्नाकोत्तर महिला स्वासी महाविद्यालय रायपुर के समाजशास्त्र के शोध की छात्रा एवं भिलाई 3 निवासी ज्योति बया को पीएचडी की उपाधि मिली है, उनके शोध का विषय गोधन न्याय योजना का समाजशास्त्रीय अध्ययन पर किए गए शोध के लिए यह डॉक्टरेट की उपाधि मिली है विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर मनीष महापात्रा के निर्देशन में गोधन न्याय योजना हितग्राहियों महिलाओं की आर्थिक सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया है ज्योति बया को उपाधि मिलने पर भिलाई 3 के सामाजिक वर्ग, परिवार के सदस्यों ,ईस्ट मित्रों जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक संजय मैथिल ,संध्या सोनवानी सरस्वती ,दानेश्वरी आदि ने बधाई प्रेषित किए हैं

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]