



गुण्डरदेही/ आदिवासी ध्रुव गोंड समाज पांगरी की वार्षिक अधिवेशन ग्राम रिसामा में आयोजित की गई कार्य क्रम के मुख्य अतिथि साधु राम ठाकुर पूर्व मुड़ादार, अध्यक्षता शिव रतन मंडावी ने किया विशेष अतिथि गोंड समाज संरक्षक थानसिंह मंडावी, पांगरी परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रताप सिंह नेताम, डौकीडीह सरपंच लक्ष्मी ठाकुर, सेवानिवृत शिक्षिका मथुरा बाई ठाकुर , सोहन मंडावी उपाध्यश,थेअतिथियों ने सर्व प्रथम गोंड समाज की इष्टदेव बूढ़ा देव की पूजा अर्चना की गई
समाज के महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर गांव में गौरा गौरी की बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई उसके बाद अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया एवं आदिवासी समाज के प्रतिभावन छात्र छात्राओं, एवम खिलाड़ियों का सम्मानित किया ग्राम सिरसिदा, सुखरी, रिसामा, सांकरौद एवं जंजगिरि के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया समाज के सचिव मुरली ठाकुर ने सामाजिक नियमावली रीति रिवाज की जानकारी दी गई, वार्षिक अधिवेशन कार्य क्रम की संचालन थानसिंह मंडावी ने किया इस अवसर पर
नारायण सिंह ठाकुर, यमलेश्वर ठाकुर, समारू राम ठाकुर, रघुवीर सिंह नेताम, कल्याण सिंह नेताम,ढेलु राम ठाकुर, अंजू राम ठाकुर, नितिन ठाकुर, देवनारायण मंडावी, प्रकाश ठाकुर, प्रेम लाल ठाकुर, नरेन्द्र तारम, भगवान् दास ठाकुर, सीमांत ठाकुर, शत्रोहन ठाकुर, पुराईन नेताम, गायत्री नेताम, सुहागा बाई ठाकुर, लीलावती, किरण नेताम, होमिका ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, खूबचंद ठाकुर, तरुण कुंजाम,लोमश ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, कमलेश ठाकुर,जगेंद्र ठाकुर, अनूप ठाकुर,तामेश्वर,रमेश ठाकुर, चौकी ठाकुर, निर्भय ठाकुर, रिद्धि नेताम,पवन, बिष्णु, भूपेंद्र ठाकुर सहित समाज के लोग उपस्थित थे