



छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। रायपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज-चमक की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं। गुरुवार को पेंड्रा, बलरामपुर और सरगुजा में बारिश के साथ ओले गिरे।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ लाइन सक्रिय है, जिससे प्रदेश में बारिश और आंधी की स्थितियां बन रही हैं। अगले पांच दिन प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। बादल छाए रहने से दिन की गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। गुरुवार को राजनांदगांव का तापमान 42 डिग्री रहा, जो सबसे गर्म जिला रहा।
रायपुर में पारा 40 के पार
गुरुवार को रायपुर में दिन के समय तेज गर्मी का असर देखने को मिला, हालांकि शाम होते ही मौसम में बदलाव हुआ और रात को तेज हवाएं चलीं, जिससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को शहर में हल्के बादल और धूप-छांव वाला मौसम बना रहेगा