जनकल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजन धर्मसभा में सांसद विजय बघेल हुए शामिल

[adsforwp id="60"]

जामगांव(आर ) जनकल्याण सेवा समिति जाम गांव आर पाटन के द्वारा धर्म सभा का आयोजन हुआ,जंहा स्वामी परमानंद ,रविकर साहेब,योगेश्वरानंद योगी, घनश्याम चौधरी , ऋषि मिश्रा , दुर्ग सांसद विजय बघेल योग आयोग अध्यक्ष रुपनारायण सिन्हा ,पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ,जनपद अध्यक्ष किर्ती नायक ,जिला पंचायत सदस्य निलम राजेश चंद्राकर , कल्पना नारद साहू , कमलेश चंद्राकर , सरपंच रुपेन्द्र शुक्ला जाम गांव R संयोजक प्रणव शर्मा अध्यक्ष किशोर साहू, रैली के साथ में भ्रमण करते हुए समागम स्थल पर पहुंचे!
धर्म सभा में रुपनारायण सिन्हा ने कहा कि मेरा गांव कैसे तीर्थ बनें राम के नाम से हम जीवन की शुरुआत करते हैं यहां आज मुनि संत भी आए हैं राम का भक्ति मय वातावरण बन जाएं ये जीवन मिला है हम यात्री है जीवन मरन है सत्य है हम अपने जीवन को कैसे सार्थक बनाएं ईश्वर के हम अंस है अपने जीवन को स्वस्थ रखें योग आयोग सात्विक योग है राम लला हम आयगे मंदिर वहीं बनाएंगे, प्रसाद के रूप में मैंने योग को पाया है!
आगे परमानंद जी महाराज ने कहा कि पांच साल के बाद मैं पालकी डाल कर बैठा हूं इस देश में रामजन्म भूमि आंदोलन चला किसी कवि ने उस समय लिखा उनकी बात को समझना है जय बजरंगी जय हनुमान कथा सुनाऊं आज भी कुछ नेता कहते हैं हमारी मस्जिद को शहीद कर दिया है क्या बतलाऊ पश्चिम से चलतीं है इनकी सभ्यता सरकारी इतिहास में रामजन्म भूमि सिद्ध हैं सत्य है राम जन्मभूमि सत्य है ये कहते हैं हमारी सत्ता आने दो की बात कहते हैं सत्य फिर क्यो प्रशन खड़े होते सत्ता का मुल्य का खेल है एक बात राजनीति की कटु सत्य है बाबर औरंगजेब की संतान मानते हैं ये अपने आप को संसार में इसलाम को मानने वाले अल्पसंख्यक 10 प्रतिशत से दुनिया में आज कितने हैं सभी जानते हैं कोहीनूर का हीरा से ज्यादा सोना है उस से ज्यादा कंकर पत्थर है बौद्ध की संख्या मिला दोगे संसार में सबसे ज्यादा है बिजपुर में भी एक सोनार बैठा है कैसा अलबेला था शिवजी हिन्दू आज पुरा नहीं जागा थोड़ा जागा है मात्र भुमि की रक्षा होगी राम हमारे स्वभिमान है राम लीला की जन्मभूमि पर जो मंदिर हिन्दू राष्ट्र बनेगा कुरान में लिखा इस्लाम में जो नहीं मानते हैं उनको मारो आज जो वक्फ बोर्ड में लिखा है हम कोर्ट में ज सकते हैं हिन्दू राष्ट्र की बात करना समुचित नहीं है मैं भी अपने मां बाप की पंद्रहवीं संतान हूं और कृष्ण भगवान भी आठवें थे हम को भी कम से कम तीन बच्चे पैदा करों पहला राजा होता अपनी मां की कोख से अब भी राजा होता है जनता के वोट से देश चलेगा राष्ट्रनीति से राजनीति का पोषक बनना होता है राजनीति को भी समझना है हिन्दूओं के मोदी जी संत हैं दस साल पहले हमने परिवर्तन किया जो दिखता है वोट दो तो राष्ट्र हित में दो सफर लम्बा है हिन्दू जब एकत्र होंगे जाती को छोड़ कर हम हिन्दू सनातनी हैं हिन्दुत्व को बचाएं और अपने बच्चों को सरस्वती शिशु मंदिर में पढाएं है सारे चिंतन के लिए राम है सनातन कभी मिटेगा नहीं अपने बच्चों को बजरंग दल में भेजो हिंदूत्व भाव जगे इस दिशा में काम करें!
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे!

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]