



*अनिल साहू पाटन*
शिकायतकर्ता तरुण चौहान पिता शत्रुहन चौहान इंदिरा नगर निवासी के द्वारा लिखित शिकायत व ऑनलाइन किये शिकायत आवेदन अनुसार पीड़ित 22 फ़रवरी को अपने परिवार सहित घूमने पाटन से बाहर गया हुआ था.
इसी दरमियान घर को सुना पाकर चोरो नें चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. घर मे रखे 85000 रूपये नगद, पायल क़ीमत 3100 रूपये सहित 1तोला चांदी का सिक्का व 1जोड़ी बिछिया सहित चांदी का टुटा फूटा पुराना गहना को चोरो नें चोरी कर लिया. घर आने पर देखा तो समान बिखरे पड़े थे, उक्त चोरी की घटना की जानकारी को पीड़ित तरुण कुमार नें तुरंत वार्ड पार्षद को दी व इसकी जानकारी थाने मे दी. जिसके बाद थाना से सिपाही आकर जाँच किये. बाद मे ज़ब पीड़ित द्वारा इसकी जानकारी व रिपोर्ट दर्ज कराने थाने जाकर थाना प्रभारी से मुलाक़ात किया गया तो घटना की तबदीस, जाँच पड़ताल करने की बात कहते हुए जल्द ही कार्यवाही करने आश्वासन दिया गया. हप्ते भर बाद ज़ब पीड़ित फिर से जनप्रतिनिधि व वार्ड के नागरिकों के साथ थाना प्रभारी से मिला तो थाना प्रभारी नें पीड़ित से उक्त पैसे व गहनो की पूरी जानकारी लिखित मे मांग की व जिनके द्वारा पैसा दिया गया उसके द्वारा भी लिखित आवेदन माँगा गया. ज़ब पीड़ित द्वारा सभी दस्तावेज देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो फिर से थाना प्रभारी से मुलाक़ात किया व पूछा की रिपोर्ट दर्ज कीजिये, आज महीने होने पर आया लेकिन चोरी की घटना के संबंध मे अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया हैं न ही आपके द्वारा मेरे आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज किया गया हैं. थाना थाना प्रभारी द्वारा जाँच चलने की बात कहते हुए इधर उधर की बातो से पीड़ित को घुमाया जा रहा हैं. फ़रवरी से अप्रेल होने पर आया लेकिन चोरी की घटना का रिपोर्ट थाना प्रभारी द्वारा अभी तक दर्ज नहीं किया गया हैं. थाने के चककर लगा लगाकर थक चुके पीड़ित नें अंततः जनशिकायत निवारण विभाग मे इसकी शिकायत किया हैं.
आखिर कारण क्या हैं की इस चोरी की घटना की रिपोर्ट थाने मे दर्ज क्यों नहीं किया जा रहा. दो महीना होने पर आया, कार्यवाही कंहा तक पहुंची, चोर पकड़ाए क्यों नहीं, चोरो को पकड़ने मे या तबदीस करने मे पुलिस गंभीर क्यों नहीं,आखिर पुलिस इस मामले मे गंभीर क्यो नहीं. क्या डर हैं या कोई और मामला हैं. अब पीड़ित द्वारा तो शिकायत किया जा चूका हैं.
थाने के इस रवैया से आम लोगो पर प्रभाव पड़ सकता हैं. क्या आम जन अपनी समस्याओं को लेकर ऐसे ही चक्कर लगाते रहेंगे, ये बड़ा सवाल बना गया हैं.