सेना से सेवानिवृत्त जवान का नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत

[adsforwp id="60"]

अहिवारा नगर के सपुत हवलदार शीतल कुमार साहू भारतीय थलसेना के तोपखाना रेजिमेंट से 24 वर्ष मां भारती के सेवा कर अपने नगर अहिवारा वापस आएं। बैंड बाजा के साथ बस स्टैंड से घर तक नगर वासियों ने भव्य स्वागत और सम्मान किया। परिवारजनों, मित्रों और व्यापारी, किसान, राजनीति से जुड़े लोग,मजदूर तथा विद्यार्थी सभी वर्गों के लोगों ने भव्य स्वागत किया और भेंट देकर सम्मानित किया । बस स्टैंड से घर तक नाचते व बैंड बाजा बजाते ले जाया गया। लोगों ने दुकान और अपने घरों से बाहर निकल कर तिलक लगाकर, फूलों के हार पहनाकर, शाल, श्री फल,गमछा भेंट कर सम्मानित किया। स्वागत समारोह का क्षण भारत माता की जय और वंदे मातरम से गुंजती रहीं।
इस विशेष अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला दुर्ग की ओर से सोहनलाल साहू मीडिया प्रभारी , तथा संगठन सदस्य विनोद कुमार साहू, चुन्नी लाल साहू एवं मातृशक्ति की ओर से श्रीमती गंगोत्री साहू जी ने हवलदार शीतल कुमार साहू का स्वागत व सम्मान किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]