6 अप्रैल को भाजपा मनाएगी स्थापना दिवस पाटन मण्डल की हुई बैठक सम्पन्न

[adsforwp id="60"]

पाटन – भारतीय जनता पार्टी ने 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाते है इसी तारतम्य में भाजपा पाटन मण्डल की आवश्यक बैठक रेस्ट हाउस पाटन में सम्पन्न हुआ प्रमुख रूप से मण्डल प्रभारी शिव चन्द्राकर ने 6 अप्रैल को हर एक एक कार्यकर्ताओं को अपने अपने घर में भाजपा ध्वज लगाने की बात कही व पार्टी द्वारा दिये गए दिशा निर्देश का जानकारी दी।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष रानी बंछोर,नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले,उपाध्यक्ष निशा सोनी,जनपद सदस्य डुलेश्वर मानकुर,भावना विष्णु निषाद,प्रणव शर्मा,पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन,अन्नपूर्णा पटेल,संगीता धुरंधर,देवेन्द्र ठाकुर,केशव बंछोर,बाबा वर्मा,दिलीप साहू,राज देवांगन,रोशन वर्मा,अतीस सपहा,विनोद बाग,अमित वर्मा,यशवंत सेन,नारायण पटेल,राजू बघेल,विक्की बंछोर,सुनील वर्मा,खगेश देवांगन,रेणुका बिजौरा,कुणाल वर्मा,यमन मढ़रिया,नरेन्द्र साहू,मिलन देवांगन,राजेन्द्र वर्मा,लोकेश पटेल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे बैठक का संचालन पार्षद केवल देवांगन ने किया व आभार व्यक्त नागेन्द्र कश्यप ने किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]