



रिपोर्ट _मो युसूफ खान अंडा दुर्ग
Ⓜ️ 9179799491
मचांदुर // मचांदुर के युवा सरपंच युगल किशोर साहू माह में एक बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा एक अनुकरणीय पहल “श्रमदान मोर गांव बर” में उपसरपंच व सभी पंच गणों के साथ साथ नवरात्रि के पावन अवसर पर एक नई सोच के साथ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने नवाचार करते हुए शनिदेव मंदिर,शिव मंदिर, मचांदुरेश्वर मंदिर,ग्राम पंचायत भवन,शीतला मंदिर,परमेश्वरी मंदिर,नवदुर्गा मंदिर के साथ-साथ ईदगाह की जगह की साफ सफाई करके फिर एक बार ऐतिहासिक कार्य कर पंचायत को एक नये आयाम तक पहुंचाने में कार्यरत है।
मुस्लिम समुदाय का कहना है कि पहले बार इतिहास में किसी सरपंच व पंचायत के प्रतिनिधियों ने ईदगाह की सफाई किया है,ये हमारे हिन्दू-मुस्लिम की एकता और भाईचारे का परिचायक है। मुस्लिम समाज ने गांव के सरपंच व जनप्रतिनिधियों के कार्य को लेकर ग्राम पंचायत के इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। ग्राम प्रधान युगल किशोर ने कहा कि हमारे इस कार्य में मेरा पूरा पंचायत परिवार मेरे साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहा है।
साथ में इस पुनीत राष्ट्रीय स्वयं सेवक महाविद्यालय मचांदुर के बच्चों की भी सक्रियता रही।इस कार्य मे हमें ग्रामीण जनों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।इससे पूर्व माँ शीतला तालाब की सफाई पर ग्रामीणजनों का सहयोग अविस्मरणीय रहा।