समाज गौरव सम्मान से राजधानी रायपुर में सम्मानित हुए हरीश साहू

[adsforwp id="60"]

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम विंदावन हाल रायपुर संपन्न हुआ जिसमे में 75 प्रतिभावान व्यक्तियो का सम्मान किया गया
जिसमे दुर्ग जिला से इंटरनेशनल कराते मास्टर श्री हरीश साहू को कराते प्रशिक्षण के साथ साथ समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ,,,समाज गौरव सम्मान ,,,, से सम्मानित किया गया
शिक्षक काला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी संरक्षक – परस राम साहू जी ,प्रदेश सलाहकार – डॉ राजेंद्र पाटकर जी , प्रदेश सलाहकार – मोहित शर्मा जी (शिक्षक), अध्यक्ष – मीना भारद्वाज जी शिक्षिका ,संथापक – संजय मैथिल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ अकादमी के संथापक संजय मैथिल ने कहा कि हरीश साहू कलाकार के साथ ही सरल,सहज,व्यक्तित्व के धनी है वे कराते संघ के जिलाध्यक्ष है प्रदेश के बेटियों,नारियों को अपनी आत्मरक्षा के लिए कराते प्रशिक्षण देते है प्रसिद्ध कथा वाचक भी है धर्म की रक्षा व प्रचार प्रसार के लिए रामचरित्र मानस कथा भी करते है अकादमी के पदाधिकारियों ने हरीश साहू का प्रशंसा कर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की
हरीश साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया व ऐसे ही निरंतर कार्य करने की आश्वासन दिया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पुरंदर मिश्रा जी रायपुर , अध्यक्षता जिला शिक्षाअधिकारी विजय खंडेवाल जी , विशेष अतिथि निधि चंदाकर जी उड़ान नई दिशा के संस्थापक व जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम के संचालन अकादमी के अध्यक्ष मीना भारद्वाज ने किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]