



गुण्डरदेही/ ग्राम भटगांव में साहू समाज के तत्वधान में भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई गई, साहू समाज के महिलाओं के द्वारा गली भ्रमण करते हुए कलश यात्रा निकाली गई अतिथियों ने भक्त माता कर्मा की छाया चित्र पर पूजा अर्चना करते हुए पुष्प अर्पित किया गया,
कार्य क्रम के मुख्य अतिथि धीराज सिंह साहू जिला साहू संघ उपाध्यक्ष थे अध्यक्षता पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी ने किया, विशेष अतिथि जनपद सदस्य रामेश्वर चंद्राकर, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष भीखा राम साहू,सरपंच भारती साहू, उपसरपंच ताराचंद चतुर्वेदी, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष तरुण साहू,पूर्व सरपंच ज्ञानेश्वर साहू, प्रेम सिंह केसरिया, चंद्रेश जैन ,ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष मदन साहू थे। मुख्यातिथि साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा की 1009 वी मनाई जा रही है जो कि ऐतिहासिक है इस लिए सभी को एक जुट रहकर समाज के विकास के लिए कार्य करना होगा, अध्यक्षता कर रहे मंडावी ने कहा कि भक्त माता कर्मा समाज सुधारक, धर्मात्मा और परोप कारी थे, भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त थे ईमानदारी और धर्म के मार्ग पर चलकर उन्होंने समाज को दिशा दिखाई माता कर्मा सिर्फ साहू समाज की नहीं बल्कि पूरे मानव समाज की आराध्य देवी है,जनपद सदस्य चंद्राकर ने कहा कि भक्त माता कर्मा चैत्र मास कृष्ण पक्ष एकादशी के दिन राम शाह तेल व्यापारी के घर इनका जन्म हुआ और मेरा हमेशा समाज के विकास के लिए सहभागिता बने रहेगा, सरपंच भारती साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा शक्ति और भक्ति की प्रतीक है माता कर्मा इस महान धरती पर भगवान के रुप में अवतार हुआ, समाज की विकास के लिए सभी को चढ़ बढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि समाज शिक्षित और सभ्य समाज हो, मंच संचालन कर रहे परिक्षेत्रीय अध्यक्ष भीखा राम साहू ने बताया कि अतिथियों का श्रीफल एवं शाल भेंट कर स्वागत किया गया एवं कलश यात्रा में जिसकी कलश अच्छी सजाई गई थी उस माताओं एवं बहनों को पुरस्कृत किया गया, रात्री कालीन में रामधुनी कार्यक्रम आयोजित की गई जिसे सभी ने सराहना की, इस अवसर पर विश्वनाथ साहू, परमानन्द साहू, लोमश कुमार, ख़ेमीन साहू, राधिका साहू, हेमलता महिपाल, चित्ररेखा, कुमारी साहू, ओकेश्वरी साहू, कुन्ती महिपाल, रति राम साहू, मोती साहू, दूज राम ठाकुर, सावित्री महिपाल, जाला बाई, चंद्रहास केसरिया, कपिल साहू, चंद्रभान महिपाल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे