



अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ के मातृशक्तियों के द्वारा वृद्ध आश्रम पुलगांव में होली मिलन समारोह मनाया गया।
इस विशेष अवसर पर मातृशक्तियो के द्वारा वृद्ध माताओ को उपहार देकर व मिठाई खिलाकर उनके दुख बांटते हुए अपनापन का एहसास दिलाते हुए होली की हार्दिक शुभकामनाएं दिया.
मात्रृशक्तियों में श्रीमती सावित्री निषाद, प्रेमलता सिंहा, ज्योति यादव मंजू टंडन,ममता सिंहा, मिनाली साहू दीक्षा सिंहा, पद्मावती ,पूर्णिमा हरमुख ,शशि साहू आदि होली मिलन समारोह में विशेष योगदान दिया।