विकासखंड साक्षरता प्राधिकरण मिशन पाटन मे 23 मार्च को होगी राष्ट्रव्यापी साक्षरता परीक्षा , 5500 से अधिक शिक्षार्थी शामिल होकर होंगे साक्षर ,171 केन्द्रों में होगी उल्लास महापरीक्षा

[adsforwp id="60"]

पाटन-
विकासखंड साक्षरता प्राधिकरण मिशन पाटन के तत्वाधान में विकासखंड के 171 केन्द्रों में 5500 से अधिक नवसाक्षर 23 मार्च इस परीक्षा में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया हैं l सुबह 10: शाम 5:00 तक अभ्यर्थी अपने सुविधा के अनुसार समीप के किसी भी परीक्षा केंद्र में शामिल हो सकते हैंl

इस महापरीक्षा में पढ़ने, लिखने और अंकगणित के क्रमशः 50-50 अंक के कुल 150 अंक के परीक्षा होंगे l सफल अभ्यर्थियों को राज्य साक्षरता प्राधिकरण के माध्यम से साक्षरता प्रमाण पत्र प्राप्त होगाl यह प्रमाण पत्र राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के द्वारा जारी होगा l

प्रदीप महिलांगे विकासखंड साक्षरता नोडल पाटन के अनुसार जिला कार्यालय से प्राप्त प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का वितरण प्रत्येक परीक्षा केंद्र में किया जा चुका है सभी केंद्रों के लिए केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक सह मूल्यांकन कर्ता की नियुक्ति की जा चुकी है l

कमल देवांगन सहायक नोडल विकासखंड साक्षरता पाटन ने बताया कि स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से सभी नवसाक्षरों को आमंत्रण कार्ड भेजा जा रहा है l उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत 10 असाक्षरों को अध्यापन एवं परीक्षा में शामिल करने पर, स्वयंसेवी शिक्षक जो वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा दी है उन्हें 10 अंकों का बोनस दिए जाने का प्रावधान माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा किया गया हैl

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान सीखना हैl भारत सरकार का उद्देश्य 2022 से 2027 तक भारत के जन-जन को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया हैl जिसके अंतर्गत बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान, जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल, बुनियादी शिक्षा एवं सतत विकास हैl

राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा हेतु ब्लॉक स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसके तहत एसडीएम पाटन के द्वारा सभी कोटवारों को ग्राम में मुनियादी करने, सीईओ पाटन के द्वारा सभी रोजगार सहायक एवं सचिवों को तथा परियोजना अधिकारी पाटन के द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को इस महापरीक्षा में सहयोग हेतु आदेशित किया गया हैl

ग्राम पंचायत सिकोला एवं बठेना वि.ख. पाटन जिला दुर्ग में मनरेगा कार्य में लगे लोगों *राष्ट्रव्यापी महारीक्षा अभियान* में अधिक से अधिक शामिल होने का आवाहन किया गया l उपस्थित सभी लोगों को उल्लास नवभारत साक्षरता था जल शक्ति दिवस शपथ दिलाया गया l जिसमें श्रीमती गीतेश्वरी सपहा ग्राम पंचायत सिकोला, ग्राम के पंच, कमल देवांगन सहायक नोडल साक्षरता, भूषण कुमार रोजगार सहायक, ग्राम के मेट एवं अन्य नागरिक शामिल हुए l

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]