



दुर्ग जिले के नंदिनी अहिवारा ग्राम डूमर, नंदिनी थाना क्षेत्र में होली के अवसर पर चुनावी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, जिससे सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा। इस घटना के संबंध में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अनुसार, विवाद के बाद गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। ग्राम सरपंच नरोत्तम ठाकुर की शिकायत पर सूरज कुर्रे, आर्यन डहरिया, सागर देशलहरे, राहुल पाल, राजकुमार कुर्रे, राहुल कुर्रे, अजय कुर्रे, भुनेश कुर्रे, युगल किशोर कुर्रे, लक्की बंजारे, जित्तू ठाकुर, जितेश ठाकुर समेत अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 333, 191(2), 191(3), 190, 296, 351(2), 115(2) एवं 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, घटना होली के दिन शाम करीब 7 बजे की है, जब उसका भाई मिलन ठाकुर सरकारी नल पर हाथ-मुंह धो रहा था। तभी सूरज कुर्रे, आर्यन डहरिया, सागर देशलहरे और राहुल पाल वहां गाली-गलौज करते घूम रहे थे। मिलन ठाकुर ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो वे झगड़े पर उतारू हो गए। जब भीड़ इकट्ठा होने लगी, तो वे भाग गए। लेकिन रात लगभग 8 बजे वे फिर लाठी-डंडों से लैस होकर लौटे और घर पर पथराव कर दिया।
वहीं, दूसरे पक्ष से देवीदास कुर्रे की शिकायत पर सरपंच नरोत्तम ठाकुर, मिलन ठाकुर, गोपी ठाकुर, अजय राव और खोमन ध्रुव के खिलाफ आईपीसी की धारा 296, 351(2), 115(2), 191(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार, देवीदास कुर्रे के रिश्तेदार आर्यन, राहुल और सूरज कुर्रे बाइक से पुरानी बस्ती स्थित राम मंदिर के पास सामान लेने गए थे।
इसी दौरान सरपंच नरोत्तम ठाकुर, गोपी ठाकुर, मिलन ठाकुर, अजय राव और खोमन ध्रुव ने चुनावी मुद्दे को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे आर्यन, राहुल और सूरज को सिर में गंभीर चोटें आईं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।