



मो युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार
Ⓜ️ 9179799491
राजनादगांव // नवसृज़न फाग उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी कोटरासरार द्वारा एक दिवसीय फाग प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम कोटरासरार में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा साहू थी। इस अवसर पर श्रीमती साहू ने गाँव वालों को होली की बधाई देते हुए कहा होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है । आपसी द्वेष को भुलाकर भाईचारा बढ़ाने व प्रेम से रहने का त्योहार है।अध्यक्षता ग्राम के सरपंच धनेश्वरी जनक सिन्हा ने किया। विशिष्ट अतिथि लोकेश्वर साहू थे।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आयोजक समिति के अध्यक्ष गिरीश साहू, सचिव रुपेश साहू ,उपाध्यक्ष रामानंद निसाद एवं कोषाध्यक्ष संजीव ने साहू ने बताया कि झांकी वर्ग पुरस्कार प्रथम 3101 जय परेतीन दाई फाग एवं झांकी परिवार झींका (अर्ज़ुन्दा ) द्वितीय 2101 जय माॉं शीतला फाग परिवार करेठी आतरगाँव, तृतीय 1101 श्री कृष्ण सावन के बरसा फाग परिवार च. ब. (नवागॉंव), चतुर्थ 701 जय माँ शीतला देश फिरंतीन रेवाड़ीह (वार्ड नंबर 21), इसी तरह गायन वर्ग पुरस्कार प्रथम 3101 जय भवानी सेवा एवं फाग परिवार बम्हनी (खुरसुनी), द्वितीय 2101 जय माँ भानेश्वरी फाग परिवार सिंघोला (राजनांदगांव), तृतिय 1101 जय माँ सरस्वती जस एवं फाग मंडली औरी (गंधरी), चतुर्थ 701 श्री शीतला सेवा भजन एवं फाग परिवार अड़भागोदी (मोहला), सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार राधाकृष्ण 201 कृष्ण के दीवाने फाग परिवार मनहोरा, नगाड़ा 201 राधारानी फाग परिवार धनगाँव, गायन 201 लोकयामिनी बालिका फाग परिवार झिटिया (रानीतराई), श्रेष्ठ वादन 201 श्री पुरखा धरोहर फाग झांकी परिवार छुईहा (रेंगाकठेरा), वेशभूषा 201 माँ की ममता पायल पूरन झाँकी परिवार भोथीपार, अनुशासन 201 जय चैतुबाबा पूरन जस फाग परिवार पुरैना (बिहारी) को दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित होकर फाग प्रतियोगिता का आनंद ले रहे थे।