गांव झीका में पंचायत प्रतिनिधियों का हुआ समारोहपूर्वक सम्मान, हमें ग्रामों की समस्याएं हल करनी है – विभा साहू

[adsforwp id="60"]

*राजनांदगांव,

जिला पंचायत क्षेत्र क्र.5 अर्जुनी के गांव झीका में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का समारोह पूर्वक सम्मान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विमल आकाश विभा साहू ने कहा कि हमें क्षेत्र के गांव की समस्याएं हल करनी है उन्होंने कहा कि जनता निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान 5 साल के कार्यकाल तक करती है जिससे नेताओं का मनोबल बढ़ता है इस सम्मान से हम भी अभिभूत हैं हमें अपने क्षेत्र के गांव की समस्याएं हल करनी है गांव की विकास गति तेज करने के लिए जी जान से भिड़ जाना है मूलभूत समस्याएं हल करने ध्यान केंद्रित करना है इसके लिए भी हमें कार्यकर्ताओं का मिलता रहेगा इसका पूर्ण विश्वास है।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 की नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विभाग साहू ने झीका में सम्मान कार्यक्रम में रखा था। कार्यकर्ताओं एवं नवनिर्वाचित सरपंचो व जनपद सदस्यों का गमछा व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। श्रीमति साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया चुनाव में कार्यकर्ता अपना सर्वस्व लगाते है दिन रात कड़ी मेहनत कर अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने भरसक प्रयास करते है और उन्हें जीतते है। चाहे वो लोकसभा, विधानसभा, नगर निगम या पंचायत चुनाव हो कार्यकर्ताओं की महती भूमिका रहती है। श्रीमती साहू ने आगे कहा नेताओ का सम्मान जनता पाँच साल करती है लेकिन कार्यकर्ताओं का सम्मान करने से कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ता है। इस अवसर पर सरपंच व जनपद सदस्यों को श्रीमती विभा साहू ने कहा हम त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि है हमे गाँव के मूलभूत समस्यों का निराकरण करना है।कार्यक्रम का योगेश साहू एवम मिथलेश सोनकर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा आपकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ गई है। इस अवसर पर रेशम साहू, खिलेंद्र साहू, रेमन साहू, चिंटू साहू, तुलेश सोनकर, चितरंजन साहू, विकाश सोनटेके, रामचंद्र निषाद मोहन साहू, हेमंत साहू, नूतन साहू, तोमेश साहू, संजय भट्टाचार्य, संजय साहू, सुनील साहू, कमलेश साहू, आशीष साहू, तिलक साहू, संजय उइके, शैलेंद्र साहू, पुजेरी साहू, सूर्यकान्त साहू, रामसिंह राणा, हनुमान, लक्ष्मी साहू मीना सोनकर, चंपा धनकर, कविता साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]