



,,
गुण्डरदेही/ ग्राम पंचायत ख़ुटेरी रंग के पंचायत प्रतिनिधियों ने विधानसभा भवन रायपुर की कार्यवाही देखी
इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, सरपंच नविता साहू, पूर्व सरपंच पृथ्वी राम साहू, उपसरपंच टोमन लाल साहू, पंचायत सचिव राधेश्याम चंद्राकर, पंच गण राजकुमारी साहू, सिया राम साहू, भिखेंद्र ठाकुर, अनु साई या साहू, ईश्वर लाल साहू,टामीन रेमन निर्मलकर, दमयंतिन ठाकुर, टिकेश्वरी निषाद, सोहन लाल साहू, महेश्वरी ठाकुर, रुमेसवरी साहू उपस्थित थे।