पत्नी सरपंच और पति निर्विरोध उपसरपंच बने दोनों मिलकर करेंगे गांव के समस्त विकास कार्य

[adsforwp id="60"]

मो युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार

पाटन // दुर्ग जिले के पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत सांतरा (गाड़ाडीह) में शनिवार को उपसरपंच का निर्वाचन पंचो की सहमति से निर्विरोध सम्पन्न हुआ ।जिसमे गोलू चन्द्राकर (हेमन्त) को ग्राम सांतरा से निर्विरोध उपसरपंच बनाया गया। पंचों ने एक ही नाम पर अपनी सहमति जताई। ज्ञात हो की गोलू चंद्राकर की पत्नी पहले ही ग्राम पंचायत सांतरा की सरपंच श्रीमतीं ज्योति गोलू चन्द्राकर निर्वाचित हुई है। अब सदन में पति पत्नी दोनों एक साथ जाएंगे।ग्राम के विकास की दिशा घर से तय कर ग्राम का समुचित विकास का निर्णय पति पत्नी ने लिया है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]