निर्विरोध सर्वसम्मत्ति से बनाए गए गाँव का उपसरपंच, सुखितराम ढीमर बने उपसरपंच

[adsforwp id="60"]

दुर्ग ग्रामीण जनपद पंचायत विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तिरगा का उपसरपंच सभी की सहमति से सुखितराम ढीमर को बनाया गया ग्रामीणों का कहना हैं सुखित राम “सुख” में साथ रहे ना रहे किन्तु “दुःख” की घड़ी में अवश्य साथ रहकर साथ देते हैं सुखित राम का यही व्यवहार लोगों को प्रिय हैं।

सरपंच पंच गण पुष्प भेंट और गुलाल लगाकर सुखित राम ढीमर का स्वागत किया!

पंचगण गोवर्धन ढीमर, जानकी देशमुख, शिवप्रसाद देशमुख, टिकेश्वर दिल्लीवार, डिलेश्वरी देशमुख, रेखा ठाकुर, खेमिन देशमुख, कंचन देशमुख
गीता देशमुख, अनिता बेलचंदन, हठियारिन ठाकुर, तेजराम यादव, चंदूलाल यादव, लता देशमुख, कविता ऋषि, जमुना निषाद, कुलेश्वरी देशमुख,
सरपंच व पंचों ने अपने पद का निर्वहन सत्य निष्ठा के साथ बिना किसी भेदभाव के गांव को एकजुट लेकर चलाने ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने, शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर अपने ग्राम पंचायत में शांति सद्भावना व भाईचारा के भावना
लोगों में स्थापित हो इसी अवसर पर मुकेश बेलचंदन, भूपेंद्र बेलचंदन, देवीसिंह ठाकुर,दिलीप देशमुख, युवराज देशमुख, महेश्वर यादव ताम्रध्वज देशमुख नंदकुमार देशमुख महेश्वर देशमुख भरत ठाकुर मोहन देशमुख चंद्रहास देशमुख विनय ठाकुर उपस्थित रहे

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]