तरीघाट मे प्रकाश गोस्वामी बने उपसरपंच, कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की

[adsforwp id="60"]

पाटन-तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे पुरातन गांव तरीघाट में उपसरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ,जिसमें प्रकाश गोस्वामी ने कड़े मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है,आपको बताते चलें कि चुनाव दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था , बेदराम साहू व प्रकाश गोस्वामी प्रत्याशी रहे, जिस पर 20वार्ड के पंच व सरपंच ने मतदान किया,तब प्रकाश गोस्वामी को 12मत मिले, वहीं बेदराम साहू को 9वोट प्राप्त हुए , अंतिम अधिकारियों ने प्रकाश गोस्वामी को विजयी घोषित किया,

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]