



रामनगर इंदिरा स्कूल के सामने नवनिर्मित शिखर. आयुर्वेद हास्पिटल का शुभारम्भ हुआ।मुख्य अतिथि केरुप में दुर्ग महापौर आदरणीया श्रीमति अल्का बघमार जी,गुरुदेव श्री रवि रंजन महाराज जी एवं श्री पुरूषोत्तम देवाँगन जिला अध्यक्ष भाजपा भिलाई उपस्थित थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रवि खिचरिया जी,मिथला खिचरिया जी ,के.मणी जी श्री एन आर वर्मा जी मंच पर आसीन थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुधीर हीशीकर एवं श्री एस एस मीणा जी ने किया। सर्वप्रथम
मुख्य अतिथियों द्वारा श्री धनवन्तरी देव की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शरूवात किया गया।महापौर दुर्ग श्रीमति अल्का बघमार जी के करकमलों द्वारा विधिवत हास्पिटल का शुभारम्भ किया गया।उन्होंने अपने आर्शीवचन में आयुर्वेद के सिद्धांत और गुण पर चर्चा करते हुए कहा कि आयुर्वेद हमारी वेद आधारित चिकित्सा प्रणाली हैं जिसके जिसके इलाज से चमत्कारिक परिणाम प्राप्त होते हैं।डा.धर्मपाल सिंह ठाकुर एवं श्री मोनीष वर्मा द्वारा अतिथियों को श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सादर विदाई दी गयी। हास्पिटल के डायरेक्टर डाँ हिमशिखा वर्मा एवं डाँ दिनेश चंद्राकर ने आभार व्यक्त किया एवं मंच संचालन श्री चंद्रशेखर परगनिहा द्वारा किया गया।