नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने लिया शपथ – बिना भेदभाव के ग्राम विकास का कार्य करेंगें — दिग्विजय

[adsforwp id="60"]

रिपोर्ट — मो युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️ 9179799491

अंडा //
ग्रामपंचायत अंडा में नवनिर्वाचित सरपंच दिग्विजय सिन्हा एवं सभी वार्ड पंचों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों, सचिव रुपेश सिंह एवं पंचायत कर्मचारियों नोहर चंद्राकर, पप्पू यादव,एमन चंद्राकर ने नवनिर्वाचित सरपंच को सम्मानित किया। नवनिर्वाचित सरपंच दिग्विजय ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे सभी पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से मील जुलकर गांव का सर्वांगीण विकास बिना किसी भेदभाव के करने की बात कही। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करुंगा।
शपथग्रहण समारोह में पूर्व सरपंच उमादेवी चंद्राकर ने नवनिर्वाचित सरपंच तथा पंचों को शुभ आशीष देते हुए ग्राम के विकास कार्य में तत्पर रहने की बात कही , उपसरपंच अमीत चंद्राकर, दाऊ पुकेश चंद्राकर व पूर्व जनप्रतिनिधियों को ससम्मान बिदाई दी गई। इस समारोह में ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है और सबका साथ सबका विकास के राह पर चलते रहने की बात कही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]