ग्राम पंचायत चुनकट्टा के पंचायत परिसर में नवनिर्वाचित सरपंच रौशनी सोनू राय और 13 पंचो ने अपने पद का लिया शपथ,

[adsforwp id="60"]

पाटन के ग्राम पंचायत चुनकट्टा के पंचायत परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच रौशनी सोनू राय और 13 पंचो ने अपने पद का शपथ लिया।इस अवसर निवर्तमान ग्राम सरकार के सरपंच भूषण सिंह,उप सरपंच धनी यादव सहित उनके पंचगण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के आसन्दी से बोलते हुए दिव्या कलिहारी, अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा दुर्ग ने नवनिर्वाचित ग्राम सरकार बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा की दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर ग्राम का विकास करें। भाजपा सत्ता के माध्यम से हर संम्भव मदद करेंगे।पंचायत की राजनीति के वरिष्ठतम वार्ड 9 के पंच अजय सिंह राजपूत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की गांव के विकास के लिए मिलजुल कर, एकता के साथ काम करेंगे। उल्लेखनीय है की अजय सिंह राजपूत की माता स्व. श्रीमती कुंदन सिंह राजपूत 2010 से 2020 तक दो पंच वर्षीय में 10 वर्ष तक लगातार सरपंच रहीं।
इस शपथ ग्रहण में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]