ग्रामीण जन सेवा समिति करमतरा डोगरगांव की समाजसेवी (शासकीय कर्मचारियों ) संस्था द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

[adsforwp id="60"]

ग्राम करमतरा ग्रामीण जन सेवा समिति करमतरा तहसील डोगरगांव जिला राजनांदगांव की समाजसेवी (शासकीय कर्मचारियों ) संस्था द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें

शासकीय किसान उच्चतर माध्यमिक शाला करमतरा शिक्षण सत्र 2023 – 24 के 10वीं एवं 12वीं के 75% से अधिक अंक पाने वाले 16 छात्र-छात्राओं को नगद राशि ₹501 सेb₹2001 रुपए तक की राशि एवं प्रशस्ति पत्र मेडल के साथ सम्मानित किया गया एवं

समिति द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क एकेडमी के पूर्व प्रशिक्षणार्थी जिसमें से करमतरा के अलग अलग सशस्त्र बलों में 06 चयनित युवाओं को मेडल सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया एवं

ग्राम के 80 वर्ष से अधिक 16 वरिष्ठ नागरिकों को साल गीता पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया एवं ग्राम में सुबह राम नाम प्रभात फेरी गान करने वाले सत्संगी 22 श्रद्धालुओं को राम गमछा भेटकर सम्मानित किया गया एवं

शासकीय किसान स्कूल के निःशुल्क सेवा देने वाले पूर्व शिक्षको को साल गीता पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया एवं

समिति के सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं

ग्राम करमतरा के शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया l
एवं शाम को समस्त अतिथि , रामायण महोत्सव में पधारे श्रद्धालुओं , ग्रामीणों के लिए भोजन प्रसाद भंडारा का आयोजन , जय बजरंग मानस परिवार एवं ग्रामीण जनसेवा समिति, एवं ग्रामवासी के सहयोग से रखा गया था ।

कार्यक्रम के अतिथि टुमन लाल साहू नवनिर्वाचित जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 17 विधानसभा डोंगरगांव , एवं पूर्व शिक्षक किसान स्कूल करमतरा,उपस्थित रहे,,, कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष देवकुमार साहू उपाध्यक्ष उदितनारायण साह ,सचिव ,किशोर कुमार साहू , सदस्य उत्तम कुमार साहू , बुधलाल साहू, योगेश कुमार साहू, डुलेश्वर साहू ,रामनारायण साहू ,सतीश कुमार साहू ,चेतन कुमार साहू ,राज नारायण साहू ,उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]