धर्मांतरण के विरोध में हुआ जन आक्रोश सभा, सर्व हिंदू समाज ने शासन को सौंपा ज्ञापन

[adsforwp id="60"]

अम्लेश्वर 02 मार्च : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में थाना के सामने व्यावसायिक परिसर में पंडाल लगाकर हिंदू जागरण मंच आरएसएस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा सर्व हिंदू समाज बैनर तले जन आक्रोश सभा किया गया। जंहा सभा मंच का संचालन सुरेंद्र साहू प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख एवम पूर्व सरपंच पाहंदा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन अमलेश्वर आरएसएस प्रमुख प्रकाश कश्यप द्वारा किया गया।

प्रमुख वक्ता के रूप में अवधेश दुबे हिंदू जागरण मंच कुम्हारी, निश्चय बाजपेई पूर्व पार्षद कुम्हारी, हरिदास वैष्णव पार्षद कुम्हारी मयंक गोस्वामी बजरंग दल रायपुर, मीनाक्षी शर्मा आरएसएस अमलेश्वर, राम बिहारी मिश्रा कुम्हारी , हरिदास वैष्णव पार्षद कुम्हारी रमेश तिवारी आरएसएस अमलेश्वर दयानंद सोनकर अध्यक्ष पालिका अमलेश्वर , फेरहा राम धिवर सांसद प्रतिनिधि , कैलाश यादव, द्वारा उद्बोधन दिया गया।

सभी वक्ताओं के संयुक्त उद्बोधन में विगत दिनों डॉक्टर विनय साहू के निवास में धर्मांतरण किया जा रहा था जिसका विरोध किया गया एवं एफआईआर करवाए थे। जिसकी कड़ी से कड़ी करवाई किया जाए एवं धर्मांतरण जैसे समस्या के समाधान के लिए शासन प्रशासन को विशेष पहल किया जाए एवं समाज के सभी वर्गों के लोगों एवं समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठन में धर्मांतरण की विषय में विशेष रूप से चर्चा किया अपील किया गया।

पश्चात उपस्थित तहसीलदार मनोज रस्तोगी एवं नगर निरीक्षक थाना प्रभारी अमलेश्वर एवं  पुलिस अधीक्षक दुर्ग के नाम ज्ञापन चार समाज के प्रमुख साहू समाज प्रमुख रामावतार साहू, सुखदेव साहू, ब्राह्मण समाज से रमेश तिवारी ,सुनील शर्मा , देवांगन समाज से चेतन देवांगन, एवं सर्व समाज से मोहन साहू, सुरेंद्र साहू, एवं प्रकाश कश्यप, डॉ आलोक पाल पार्षद अमलेश्वर, हरिदास वैष्णव पार्षद कुम्हारी, धर्मेंद्र सोनकर चंद्र प्रकाश मंडले श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्रीमती नीलू गौतम , चेलाराम साहू द्वारा सौंपा गया। पश्चात् कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]