



मो युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार अंडा दुर्ग Ⓜ️9179799491
भिलाई नगर /
श्री विस्वकर्मा समाज कल्याण केन्द्र भिलाई नगर के तत्वावधान में सेक्टर 2 ,सड़क नं. 2 परसुराम भंवन के पीछे भिलाई नगर में स्थित श्री विस्वकर्मा मन्दिर मे श्री विस्वकर्मा भगवांन व संकट मोचन हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह का भब्य आयोजन किया गया है।जिसमें पहले दिन 28 फ़रवरी को वेदी निर्माण भगवान का आह्ववान से प्रारंभ हुआ।आज 1 मार्च की सुबह 10 बजे से भव्य कलश यात्रा शोभा यात्रा निकाली जायेगी । 2 मार्च की सुबह 10 बजे भगवान श्री बिस्वकर्मा व संकट मोचन हनुमान जी का अन्न जल बस्त्र मे अधिवास होगा। 3 मार्च को भगवान की प्राण प्रतिष्ठा पूजन हवन और पूजा उपरान्त प्रसाद वितरण एवम महा भंडारा का आयोजन किया गया है।यह जानकारी श्री विस्वकर्मा समाज कल्याण केंद्र भिलाई नगर के महासचिव सुरेन्द्र शर्मा ने दी